Bihar Unlock 6: CM Nitish Kumar ने दी जानकारी, Bihar में अब खुलेंगे Shopping Malls | वनइंडिया हिंदी

2021-08-25 125

There is now an improvement in the situation of corona infection in Bihar. The term of 5 is ending today and Unlock 6 will start from Thursday. In such a situation, now CM Nitish Kumar tweeted that the situation of Kovid has been reviewed. Now all the shops, establishments, shopping malls, parks, gardens and religious places in the state will be able to open normally.

#BiharUnlock #CMNitishKumar

Bihar. में कोरोना संक्रमण की स्थिति में अब सुधार नजर आ रहा है..ऐसे में सूबे केCM Nitish Kumarने राज्य में Unlock 6 की घोषणा कर दी है,इसके तहत और अधिक रियायतें मिल सकती हैं..बता दें कि बिहार में अनलॉक 5 की मियाद आज खत्म हो रही है औऱ गुरुवार से अनलॉक 6 शुरु हो जाएगा.ऐसे में अब CM Nitish Kumar ने ट्वीट कर बताया कि कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई। अब राज्य की सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शापिंग मॉल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेगें।

Videos similaires